General science TOP 10 Questions
1. बैंकिंग सोडा को गर्म करने पर क्या बनता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) प्लास्टर ऑफ पेरिस
(C) भुझा हुआ चुना
(D) सोडियम कार्बोनेट
Ans _ D( सोडियम कार्बोनेट)
(जब बेकिंग सोडा को गर्म किया जाता है तो सोडियम कार्बोनेट और कार्बन डाइऑक्साइड गैस और जल बनता है बेकिंग सोडा का दूसरा नाम सोडियम हाइड्रोजन कर्बोनेट
या सोडियम बाइकार्बोनेट या मीठा सोड़ा या खाने का सौडा होता है इससे निकलने वाली कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उपयोग डबल रोटी में किया जाता है । )
2. प्रकाश का धूल कण से टकराने के बाद चारो ओर बिखर जाने की घटना को क्या कहते है?
(A) परावर्तन
(B) प्रक्रीरण
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans _ B प्रकीरण
( प्रकीर्णन की घटना मेंप्रकाश धूल कण से टकराने के बाद चारों ओर बिखर जाता है जैसा कि हम जानते हैं कि सूर्य का श्वेत प्रकाश सात रंगों से मिलकर बनाहोता है आकाश का नीला रंग भी हमें प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से दिखाई देता है अगर वायुमंडल नहीं होता तो हमें आसमान का रंग काला दिखाई देता, हमें आसमान का रंग नीला प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से दिखाई देता है । इसके अलावा हमें समुंदर का रंग नीला भी प्रकाश के प्रकीर्णन की वजह से दिखाई देता है।
यह भी पढ़े _ पादप हार्मोन कौन कौन से होते हैं Click here
3. हमारे शरीर का सबसे कठोर भाग क्या होता है?
(A) दांत
(B) जीभ
(C) आंख
(D) इनेमल
Ans _ D इनेमल
हमारे शरीर का सबसे कठोर भाग हमारे दांतों का एनिमल होता है जिसे दांत वल्क कहते हैं यह कैल्शियम फास्फेट का बना होता है । जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो जब उसे जलाया जाता है, तो उसे जलने के बाद में जो हम अस्थियां हटाकर लाते हैं वह अस्थियां उसका दांत वल्क ही होता है । यह जलते भी नहीं है इतना ज्यादा मजबूत होता है ।
4. मनुष्य के पेट में कौन सा अम्ल पाया जाता है?
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) सिट्रिक अम्ल
Ans _ हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
मनुष्य का आमाशय का आकार J आकार का होता है । और इसके अंदर हाइड्रोक्लोरिक अम्ल पाया जाता है । जब भी हम कोई भोजन खाते हैं, तो जब वह आमाशय में जाता है , तो आमाशय में जाने के बाद में हमारे आमाशय में से हाइड्रोक्लोरिक अम्ल स्रावित होता है , यह हाइड्रोक्लोरिक अम्ल भोजन को अम्लीय बनता है । साथ में भोजन में आए हुए हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है । कभी-कभी मनुष्य के पेट में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल बहुत ज्यादा मात्रा में स्रावित होने लग जाता है , जिससे मनुष्य के पेट में दर्द का अनुभव होने लग जाता है । इस स्थिति को हम अति अम्लता की स्थिति कहते हैं । यानी उसके पेट में अमल की मात्रा बहुत ज्यादा हो जाती है । उसके बाद इस दर्द से बचने के लिए मरीज दुर्बल क्षारक की गोली लेता है, जिससे उसे आराम मिलता है ।
मानव मस्तिष्क के बारे मैं जाने click here
5 . हमारे घरों में काम आने वाले साधारण नमक का सूत्र होता है?
(A) NaCl
(B) Na2CO3
(C) CaoCl2
(D) CaSO4.1/2H2O
Ans _ A
इसका रासायनिक नाम सोडियम क्लोराइड होता है।
6. पीने वाले पानी को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए किस योगीक को काम में लिया जाता है?
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) विरंजक चूर्ण
(C) धोने का सोडा
(D) बैंकिंग सोडा
Ans _ B
विरंजक चूर्ण का दूसरा नाम कैल्शियम ऑक्सिक्लोराइड या ब्लीचिंग पाउडर है।
7. प्रकाश के परावर्तन में यदि आपतन को 20 डिग्री है तो बताइए परावर्तन कोण कितना डिग्री होगा?
(A) 30
(B)40
(C) 50
(D) 20
Ans - 20

एक टिप्पणी भेजें