नमस्कार दोस्तो आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि पढ़ाई करने का बेस्ट तरीका क्या है दोस्तों पढ़ाई तो सभी करते हैं लेकिन अगर पढ़ाई करने का तरीका ठीक नहीं हो तो पढ़ाई में हम कुछ ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस नहीं कर पाते हैं तो आज हम इस पोस्ट के अंदर इसी के बारे में डिस्कस करेंगे की पढ़ाई करने का बेस्ट तरीका क्या है कि हम एग्जाम के अंदर अच्छे से अच्छे मार्क्स क्लास के तथा क्लास के अंदर टॉपर बन सके या फिर अगर किसी कंपटीशन की एग्जाम कर रहे हैं तो उस कंपटीशन की एग्जाम को पहली बार में क्लियर करवाएं तो कुछ पॉइंट है पॉइंट है उनका में विशेष ध्यान रखना है यह बात करते हैं वह कौन-कौन से पॉइंट हैं जिन्हें ध्यान रखकर हम एग्जाम के अंदर अच्छे से अच्छे मार्क्स ला सकते है|
1. पढ़ने का बेस्ट टाइम
दोस्तों सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है पढ़ने का बेस्ट टाइम कौन सा है तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पढ़ने का बेस्ट टाइम वैसे तो रात का समय माना जाता है और उससे भी ज्यादा बेस्ट टाइम सुबह 3:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक माना जाता है लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पढ़ने का हर टाइम बेस्ट ही होता है बस जरूरत है तो हमें पूरा ध्यान लगाकर कांटेक्ट करके स्टडी करने की इसलिए जब टाइम मिले उस टाइम पढ़ने के लिए बैठ जाना चाहिए और पूरा ध्यान लगाकर स्टडी करना चाहिए|
2. मोबाइल का कम यूज करें दोस्तो
दोस्तो को आज के इस आधुनिक युग मे मोबाइल का उस बढ़ता जा रहा है | आज के समय मे हम 5minute भी मोबाइल के बगेर भी नहीं रह सकते इसलिए हो सकता है कि आप मोबाइल के बिना नहीं रह सका लेकिन अगर आपको क्लास के अंदर टॉप करना है या फिर कोई कंपटीशन एग्जाम को फाइट करना है तो उसके लिए आपको मोबाइल से दूरी बनानी होगी क्योंकि मोबाइल का जितना कम उपयोग करोगे उतना ही आप सक्सेस के पास पहुंचाओग दोस्तों आजकल लोग फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इंस्टाग्राम आदि पर अपना पूरा पूरा दिन बिता देते हैं कारण है कि मोबाइल के अंदर बचा हुआ डेढ़ जीबी डाटा उनका लक्ष्य रहता है कि शाम तक डेढ़ जीबी डाटा कैसे ना कैसे पूरा किया जाए उसके लिए यह नहीं देखते हैं कि उनका भविष्य खराब हो रहा है या नहीं हो रहा है बस वह फोन के अंदर लगे रहते हैं बस उनका डाटा वेस्ट नहीं होना चाहिए इसलिए आपको फोन का कम से कम उपयोग करना है मोबाइल से दूरी बनानी है अगर आपको मोबाइल का यूज करना है तो आप ऑनलाइन क्लास टॉपिक को समझ सकते हैं जिनको समझ में आपको दिक्कत होती है यूट्यूब का सहारा ले सकते हैं और यही आपके लिए फायदेमंद है जहां पर आप स्टडी करते हैं वहां से कम से कम 10 मीटर दूरी पर मोबाइल रख दे और जीतने घंटे स्टडी करते हो फोन को साइलेंट कर देना है ठीक है
Must read : Depression से कैसे बाहर आये
3. किताबे चेंज करके पढ़ते रहे
दोस्तों किताबे चेंज करके पढ़ते रहना चाहिए जिससे क्या होता है कि आप बोरिंग नहीं होते हैं दरअसल जब हम एक ही बुक को पढ़ते रहते हैं तो हम बोरिंग हो जाते हैं जिसे आप मान लिए आप विज्ञान सब्जेक्ट पर रहे हैं और अगर आप विज्ञान सब्जेक्ट को लगातार 2 घंटे तक पढ़ रहे हैं तो क्या होगा कि आप 1 सब्जेक्ट को पढ़कर बोरिंग हो जाएंगे उसके बाद आपका पढ़ने में मन नहीं लगेगा फिर से अच्छा है कि आप एक टाइम के अकॉर्डिंग स्टडी करें जैसे 2 घंटे विज्ञान पढ़ना है तो उसके 2 घंटे बाद आपको गणित पढ़ना है फिर 2 घंटे इंग्लिश पढ़ना है फिर 2 घंटे हिंदी पढ़ना है 2 घंटे संस्कृत पढ़ना है फिर 2 घंटे 2 घंटे केमिस्ट्री पढ़ना है पढ़ने इसे पढ़ने में में मजा भी आएगा और आप ज्यादा टाइम तक स्टडी कर पाओगे आप सिटिंग का टाइम भी बढ़ेगा यानी आपके पढ़ने की क्षमता में भी वृद्धि होगी इसलिए आप जब भी स्टडी करें तो बुक चेंज करके स्टडी करे |
4. एकाग्र होकर स्टडी करें
दोस्तों जब भी स्टडी करें तो एकाग्र होकर स्टडी करें बुक change करके स्टडी करने से पढ़ाई में अच्छा मन लगता है और हम जो भी याद करते हैं वह हमें लंबे समय तक याद रहता है इसलिए अगर आपके आसपास डिस्टरबेंस हो रहा है तो उसको आप बंद करना है उसके बाद एकदम एकाग्र होकर स्टडी करना है अकेले में स्टडी करना है
फालतू की अगर Noise होती है तो उससे आपको दूरी बनानी है ठीक है और पूरा मन लगाकर स्टडी करना है जिससे क्या होगा कि आप क्लास के अंदर अच्छे हैं नंबर ला पाओगे और साथ में आपको कंपटीशन की तैयारी कर रहे हो तो कंपटीशन को भी फाइट कर जाओगे और आपका सिलेक्शन होने के चांसेस बढ़ जाएंगे
तो दोस्तो ये कुछ टिप्स है जिन्हे अपनाकर आप अच्छे से अच्छे नंबर ला सकते है आशा करता हु दोस्तो आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी दोस्तो इस पोस्ट के बारे मे अपनी राय जरूर दे साथ मे मुझे फॉलो करे
.webp)
नाइस पोस्ट है
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें