RPF Science Modal paper 3
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में जैसा कि आप जानते हो कि आरपीएफ के विज्ञप्ति निकल चुकी है और आरपीएफ की एग्जाम भी लगने वाली है। इसके लिए हमारी बेहतर तैयारी होना बहुत जरूरी है तो मैं आपके लिए लेकर आया हूं आरपीएफ के साइंस के मोस्ट इंपोर्टेंट क्वेश्चन । अगर आपने क्वेश्चन के आंसर अच्छे से दे दिए और इन प्रश्न को अच्छे से याद कर लिया तो आपके एग्जाम में सक्सेस प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं आज का यह मॉडल पेपर मॉडल पेपर पूरा पढ़ना है और लास्ट में आपको कमेंट भी करना है और बताना है कि आपको यह मॉडल पेपर कैसा लगा और यह क्वेश्चन एग्जाम में आपको देखने के लिए निश्चित रूप से मिलने वाले हैं तो चलिए दोस्तों स्टार्ट करते हैं।
Q.1 ऐसा दर्पण जिसके देश हुए स्पष्ट पर पॉलिश की जाती है और उभरा हुआ फर्स्ट परावर्तन का कार्य करता है कौन सा दर्पण कहलाता है?
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) इनमे से कोई नहीं
Q.2 सूर्य के पराबैंगनी विकिरणों से हमारी रक्षा कौन सी परत करती है?
(A) ओजोन
(B) समताप
(C) क्षोभ मंडल
(D) बाहरी मण्डल
Q.3 जब पीने वाले जल को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए कौन सा योगिक काम आता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) बेकिंग सोडा
(C) धोने का सौडा
(D) साधारण नमक
Ans _ A
Q.4 बच्चों के अंदर कितने दांत पाए जाते हैं?
(A) 20
(B) 30
(C) 40
(D) 50
Ans _ A
Q.5 मानव जीव का कौन सा भाग खट्टेपन का अनुभव करता है?
(A) अग्र भाग
(B) मध्य भाग
(C) अंतिम भाग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans _ B
Q.6 मानव की जीव के ऊपर ऐसा क्या पाया जाता है जिसकी वजह से हमें सवाद का अनुभव होता है?
(A) स्वाद कालिकाएं
(B) दांत
(C) मसूड़े
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans _ A
Q.7 नर जनन हार्मोन का नाम क्या होता है?
(A) टेस्टोस्टेरोन
(B)एस्ट्रोजन
(C) पिट्यूटरी हार्मोन
(D) एड्रीनलीन हार्मोन
Ans _A
Q.8 मादा जनन हार्मोन का क्या नाम है?
(A) एस्ट्रोजन
(B) वृद्धि हार्मोन
(C) थायरोक्सिन हार्मोन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans _A
Q.9 कौन से हार्मोन की कमी से गलगंड रोग हो जाता है?
(A) थायरोक्सिन हार्मोन की कमी से
(B) एड्रीनलीन हार्मोन की कमी से
(C) वृद्धि हार्मोन की कमी से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans _ A
Q.10 जैविक घड़ी कौन से ग्रंथि को कहा जाता है?
(A) पीनियल ग्रंथि को
(B) एड्रीनलीन ग्रंथि को
(C) अधिवृक्क ग्रंथि को
(D) अग्नाशय ग्रंथि को
Ans _ A
एक टिप्पणी भेजें