सभी लोग इंटेलिजेंट बनना चाहता है सभी होशियार बनना चाहता है लेकिन इंटेलिजेंट बनने के लिए इंटेलिजेंट जैसा ही काम भी करना चाहिए |
अब इंटेलिजेंट कैसे बने इसके लिए मै आपको कुछ टिप्स बताऊंगा जिन्हे अपना कर आप बहुत होशियार बन सकते हो |
इंटेलिजेंट बनने के टिप्स
1. अगर आप इंटेलिजेंट बनना चाहते हो तो आपको puzzle सॉल्व करना चालू कर देना चाहिए | puzzle सॉल्व करने से आपका दिमाग बहुत तेज काम करेगा | आपके अंदर तुरंत decision लेने की शक्ति आयेगी |
इसलिए आज से ही puzzle सॉल्व करना चालू कर दो |
2. अगर आप वाकई मे इंटेलिजेंट बनना चाहते हो तो अपने राज किसी को ना बताये | दोस्तो अपने राज किसी को नही बताने चाहिए राज को राज ही रखना चाहिए क्योंकि अगर हम किसी को अपना राज बता देते है तो क्या पता वो कब हमसे बदला ले ले
3. रोज किताबे पढ़ना चालू कर दो क्योंकि हम किताबे पढ़ते हो तो आपके दिमाग की पॉवर बढ़ती है आप मै नये नये innovative ideas आते है |
4. रोज आपने पुरे दिन मे आपने क्या सीखे वो अपनी एक पर्सनल डायरी मे लिखे जिससे आपको अपने बारे मे जानने मे सहायता मिलेगी की आप मै क्या कमी है और क्या आप मे गुण है |जो आपके अंदर कमिया है उन्हे सुधारने का प्रयास करे |
5. अपनी knowledge को बढ़ाते रहे हमेशा नई नई चीज़े सीखते रहे हर चीज सीखने की जिज्ञासा रखो अपने आप का जितना विकास कर सकते हो करो |
तो दोस्तो ये आप को मैने बहुत ही important टिप्स बताये है इन्हे अपनाकर आप इंटेलिजेंट बन सकते हो स्मार्ट बन सकते हो होशियार बन सकते हो |
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगे कंमेंट् करके जरूर बताये |


एक टिप्पणी भेजें