फिजिक्स मे 100 मे से 100 कैसे लाये
परीक्षा का समय चल रहा है और आपको फिजिक्स मे 100 मे 100 नंबर लेकर आना है तो दोस्तो aaj ham इसी पर बात करेंगे की कैसे हम फिजिक्स मे 100 मै से 100 ला सकते है
किसी भी परीक्षा में 100 मे से 100 नंबर लाने के लिए हमे
उसके जैसी मेहनत भी करनी पड़ती है | मेहनत के साथ थोड़ा स्मार्ट वर्क भी करना पड़ता है | अब वो स्मार्ट वर्क कैसे करना है उसके बारे मै कुछ पॉइंट ध्यान रखने है
1. सबसे पहले फिजिक्स के topic के concept को समझे
दोस्तो फिजिक्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमे concept के बिना कुछ भी नही हो सकता इसलिए फिजिक्स के concept को अच्छी तरह से समझे एकदम क्लीयर करे |
अगर आप concept क्लीयर कर लेते हो तो आप फिजिक्स के derivation आसानी से सॉल्व कर सकते हो
आपके अंदर वेज्ञानिक जिज्ञासा पैदा होती हैं |
2. फिजिक्स के derivation को जितना हो सके सॉल्व करे
जीतने ज्यादा फिजिक्स के derivation सॉल्व करोगे आप की फिजिक्स सब्जेक्ट पर पकड़ उतनी मजबूत होगी
इसलिए आज से ही फिजिक्स के derivation फिजिक्स के question सॉल्व करते रहे |
3. फिजिक्स के शोर्ट और स्वीट नोटस बना ले
हम जो भी पढ़ते है उसके नोटस जरूर बनाने चाहिए क्योंकि अगर हम खुद अपने हाथो से लिखकर जो नोटस बनाते है वो exam के समय हमारे लिए रामबाण साबित होते है इसलिए आज से ही फिजिक्स के नोटस बनाना चालू कर दे
4. कम से कम फिजिक्स को 3 घण्टे पढ़ना चालू कर दे
क्योंकि हम किसी भी सब्जेक्ट मे perfect होना चाहते हो तो आपको उसे समय तो देना होगा इसलिए आज से ही पढ़ना चालू कर दो कम से कम 3 या 4 घण्टे फिजिक्स को पढ़ा करो
5. रोजाना जल्दी उठे
दोस्तो सुबह जल्दी उठने की आदत डाले क्योंकि अगर सुबह जल्दी उठोगे तो आप बढे से बड़ा लक्ष्य अचीव कर सकते है इसलिए सुबह जल्दी उठे अपने सपनो के लिए जागो या अपने माता पिता के लिए जागो लेकिन जग जाओ
तो दोस्तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी comment करके जरूर बताये और हमे फॉलो जरूर करे
.


एक टिप्पणी भेजें