सामान्य ज्ञान मजबूत कैसे बनाए?

    सामान्य ज्ञान मजबूत कैसे बनाए 

 दोस्तों आज के समय में कोई भी कंपटीशन एग्जाम देख लीजिए हर कंपटीशन एग्जाम के अंदर सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन हम सामान्य ज्ञान में कमजोर होने की वजह से हमेशा पीछे रह जाते हैं तो हम ऐसा क्या करें कि हमारा सामान्य ज्ञान बहुत ज्यादा मजबूत हो जाए और हम किसी भी एग्जाम में बैठे तो हमारा सामान्य ज्ञान के सारे प्रश्न एकदम सही हो इसके लिए मैं आपको कुछ टिप्स बताऊंगा और बताऊंगा कि आप कैसे सामान्य ज्ञान पर मजबूत पकड़ बना सकते हो और अगर आपने वह टिप्स को अपना लिया तो आप कभी भी सामान्य ज्ञान में किसी से भी पीछे नहीं रहोगे और आपका जीके इतना ज्यादा मजबूत हो जाएगा कि आपको आप सारी बातें ताकि आधार पर करोगे और आपकी बहुत ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी तो चलिए बात करते हैं उन सभी टॉपिक की उन सभी टिप्स की जो सामान्य ज्ञान को मजबूत बनाने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।

1. एक अच्छी मानक पुस्तक खरीद कर लाए _

अगर आपको आपका सामान्य ज्ञान मजबूत करना है तो आपको एक ऐसी पुस्तक का चुनाव करना होगा जो आपके सारे मापदंडों पर खड़ी उतरती हो यानी कि एक ऐसी पुस्तक का चुनाव कीजिए जिसको अगर आपने पूरा पढ़ लिया तो यह माननीय कि आप किसी भी एग्जाम में पीछे नहीं रहे तो ज्यादा किताबों का चयन करने के बजाय सिर्फ एक किताब का चयन कीजिए जो आपके एग्जाम के अकॉर्डिंग हो आपके एग्जाम के सिलेबस के अनुसार हो । उसे पुस्तक को खरीदने के बाद आपको उसे पुस्तक के सारे क्वेश्चन को बार-बार पढ़ना है उसे किताब को बार-बार पढ़ना है उसे किताब का जिस प्रकार से आप हनुमान चालीसा का बार-बार गुणगान करते हो उसी प्रकार से उसे किताब को सुबह शाम पढ़ते रहना है इससे यह होगा कि आप जब एक ही चीज को बार-बार पढ़ोगे तो वह आपके दिमाग के अंदर पूरी तरह से छप जाएगी और आप उसे चीज को कभी भी नहीं भूल पाओगे और आपका सामान्य ज्ञान भी बहुत ज्यादा मजबूत हो जाएगा यह ठीक बहुत ही ज्यादा सक्सेस होती है और बड़े-बड़े सक्सेसफुल इंसान इस ट्रिक को अपनाते हैं इसलिए आप इस चीज को अपना के देखिए आपको सक्सेस जरूर मिलेगी।

School lecturer preparation _ click here 

2. टेस्ट देते रहे _

दोस्तों अब अपने सामान्य ज्ञान को पूरा पढ़ लिया है अब इसका आकलन करने के लिए आपको लगातार टेस्ट देते रहना है दोस्तों किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए टेस्ट देना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि टेस्ट के द्वारा हम पता लगा पाते हैं कि हमने उसे चीज को कितना सीखा है उसे चीज से हमने कितना ज्ञान ग्रहण किया है इसलिए टेस्ट देना बहुत जरूरी होता है चाहे वह कोई भी एग्जाम हो टेस्ट देने के लिए आप कोई अच्छी सी कोचिंग संस्थान से संपर्क कर सकते हो या फिर आजकल ऑनलाइन भी बहुत ज्यादा टेस्ट लगते हैं तो आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक अच्छी सी टेस्ट सीरीज के लिए और उसे टेस्ट सीरीज का लगातार प्रयास कीजिए इससे आपका यह फायदा होगा कि जब आप टेस्ट फ्री दोगे तो उसे टेस्ट सीरीज में आपको ऐसा महसूस होगा कि जैसे आप एग्जाम के अंदर बैठे हुए हो और अगर आप पूरी ईमानदारी से टेस्ट पेपर को सॉल्व करते हो तो आपके टाइमिंग के ऊपर भी बहुत ज्यादा कमान बनती है यानी आपको उसे पेपर को सॉल्व करने में बहुत ही कम टाइम लगता है इसलिए टेस्ट देना बहुत ज्यादा जरूरी होता है किसी भी चीज को सीखने के बाद टेस्ट देना बहुत ही ज्यादा इंपोर्टेंट है इसलिए किसी भी अच्छे प्लेटफार्म से एक टेस्ट सीरीज खेली और उसे टेस्ट को बार-बार दे वह हर बार इंप्रूव करने का प्रयास करें अगर आप ऐसा करते हो तो आप आराम से आपका सामान्य ज्ञान बहुत अच्छा हो जाएगा ।

RPF MODEL PAPER _ click here 

3.पॉजिटिव बने रहें _

आप जब भी किसी भी चीज की तैयारी करते हो तो आपका पॉजिटिव होना बहुत जरूरी होता है एक नकारात्मक विचार हमारे पूरे मूड को खराब कर देता है और हमारी सफलता से हमें कोसों दूर ले जाता है तो कभी भी नकारात्मक सोने लेकर आए कि मैं यह नहीं कर सकता यह मुझे नहीं हो पाएगा आप हमेशा पॉजिटिव रहे और हमेशा अपने आप से यह बोलते रहे यस आई कैन डू इट में इसे कर सकता हूं अगर आपके अंदर यह थिंकिंग आ जाती है पॉजिटिव की तो आप किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हो इसलिए पॉजिटिव रहना बहुत जरूरी होता है एक पॉजिटिव इंसान अपने चारों तरफ के वातावरण में पूरे वातावरण को पॉजिटिव बना देता है और एक नेगेटिव इंसान अपने चारों तरफ के वातावरण को पूरा नेगेटिव बना देता है इसलिए हमेशा ऐसे व्यक्तियों के संपर्क में आए जो आपके अंदर पॉजिटिव एनर्जी देते हो इसके लिए आप अपने बेस्ट फ्रेंड की सहायता ले सकते हो या फिर अपने परिवार में किसी बड़े व्यक्ति की सहायता ले सकते हो या फिर किसी सक्सेसफुल इंसान से राय ले सकते हो इसलिए पॉजिटिव रहना बहुत ज्यादा जरूरी है विशेष कर एग्जाम के दौरान ।

General science top Questions _ click here 


4 ओवरथिंकिंग ना करें _

दोस्तों कभी-कभी हमें बातों को सोचने लग जाते हैं जिनका हमारे रियल लाइफ से कोई मतलब ही नहीं होता है और हम ओवरथिंकिंग करने के चक्कर में हमारा समय बर्बाद कर देते हैं इसलिए हमें फालतू में ओवर थिंकिंग नहीं करना है ओवर थिंकिंग करने से हम अपनी सफलता से काफी दूर चले जाते हैं ओवर थिंकिंग करने के बजाय आप डायरेक्ट एक्शन लेना सीखिए जो आप सोचते हो कि मैं यह करूंगा वह करूंगा इसके बजाय आप डायरेक्ट उसे कार्य को करना कीजिए ऐसा खराब करोगे तो आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा और आपके कार्य करने में भी दुगनी गति आएगी दुगनी रफ़्तार आएगी इसलिए और थिंकिंग बिल्कुल ना करें।


5. अपने ऊपर विश्वास रखें_

अपने ऊपर विश्वास रखना सबसे ज्यादा जरूरी होता है चाहे आप सामान्य ज्ञान की तैयारी करो या मैथमेटिक्स की तैयारी करो या साइंस की तैयारी करो किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी करो आपके अंदर अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए कि यह आप आसानी से कर पाओगे अगर आप अपने ऊपर विश्वास रख पाते हो तो आप IAS की  एग्जाम में भी बैठे हो तो आप इस के एग्जाम को भी आसानी से क्लियर कर पाते हो इसलिए अपने ऊपर विश्वास किया और अपने लक्ष्य की प्राप्ति कीजिए ।

तो दोस्तों इस ब्लॉक में हमने जाना कि हम सामान्य ज्ञान को कैसे मजबूत कर सकते हैं अगर आपको यह ब्लॉक पसंद आया हो तो आप कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं और ब्लॉक को अपने दोस्तों को शेयर कर सकते 

हैं धन्यवाद ।

Post a Comment

और नया पुराने